
नई दिल्ली: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक ट्वीट के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी है। दरअसल, वे ट्वीट के जरीिए इशारों-इशारों में संदेश दे रहे हैं। एक तरफ, हाल ही में उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। और वहीं दूसरी तरफ जबसे उन्होंने ये ट्वीट किया तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह यूपी बीजेपी की कमान संभाल सकते हैं।

ट्वीट के मायने क्या
रविवार को उन्होंने एक ट्वीट में लिखा-‘संगठन सरकार से बड़ा है।’ इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कयासबाजी तेज हो गई कि क्या केशव वाकई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।
हालांकि, पार्टी आलाकमान के तरफ से अभी तक कुछ भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आए है। वहीं, पिछले दिनों दिल्ली दरबार में कई नेताओं ने अपनी हाजरी लगाई है। बता दें कि, पिछले दिनों स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद से पार्टी के सभी लोगों को नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम के ऐलान का इंतजार है। वहीं, केशव प्रसाद के इस ट्वीट के बाद से सब यही कयास लगा रहे है कि शायद मौर्य प्रदेश अध्यक्ष की कमान संबाल सकते हैं।