MP का इकलौता कांग्रेसी कार्यकर्ता जो बना प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी, पार्टी ने किया था बॉयकॉट

Share

MP: अयोध्या राम मंदिर में रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राम मंदिर पर पूजा अर्चना की। वहां पहुंचे कई विशिष्ट अतिथि इस पल के साक्षी बनें। मध्य प्रदेश के इकलौते कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक निलय डागा को अयोध्या से बुलावा आया और उन्हें भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का मौका मिला।

सोमवार को भगवान रामलला के दर्शन कर निलय डागा मंगलवार दोपहर को बैतूल पहुंचे। निलय डागा ने 3 साल तक भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में सहभागिता अभियान चलाकर समर्पण निधि जमा की थी जिसे बाद में ट्रस्ट को सौंप दिया गया था। निलय डागा और उनकी पत्नी दीपाली डागा को मिले निमंत्रण से दोनों ही बेहद खुश थे।

MP: कांग्रेस ने किया कार्यक्रम को बॉयकॉट

आपको बता दें राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी और राहुल गांधी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण आया था। लेकिन कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा को भाजपा और आरएसएस का ‘राजनीतिक इवेंट’ करार देते हुए आने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:MP News: कूनो में गूंजी किलकारी, मादा चीता ज्वाला ने दिया 3 शावकों को जन्म

Hindi Khabar App– देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें