लैपटॉप-टैबलेट और PC के इंपोर्ट पर बैन को लेकर सरकार ने दी सफाई, इनके इंपोर्ट पर कोई प्रतिबंध नहीं

Share

भारत सरकार ने गुरुवार को लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब भारत सरकार ने इसे खारिज करते हुए सफाई दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यानी कि MeitY के सचिव ने कहा कि आयात पर कोई बैन नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनियां और ट्रेडर आईटी हार्डवेयर, लैपटॉप, टैबलेट आदि का आयात कर सकते हैं।

बता दें मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी के सेक्रेटरी ने आगे कहा कि ऐसे इंपोर्ट्स के लिए आवश्यक लाइसेंस 5 मिनट के भीतर दे दिया जाएगा, क्योंकि DGFT द्वारा लाइसेंस पोर्टल पहले से ही ऑनलाइन है और यह एक साल के लिए वैलिड होगा।

वहीं केंद्र ने आज कहा कि लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और अल्ट्रा -स्मॉल कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर प्रतिबंध तुरंत नहीं लगाया जाएगा और इन्हें लागू करने के लिए एक ट्रांजीशन फेज से गुजरना होगा। पहले से ऑर्डर किए गए शिपमेंट को ध्यान में रखते हुए यह ट्रां जीशन अवधि चार महीने तक हो सकती है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक ट्वीट में कहा, “इसे लागू करने के लिए एक ट्रांजीशन पीरियड होगा जिसे जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।”

बता दें सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण आयात पर प्रतिबंधों की घोषणा के एक दिन बाद आया है। नए नियम में कहा गया है था कि बिक्री के लिए विदेश से ऐसे इलेक्ट्रॉ निक उपकरण लाने की इच्छुक किसी भी संस्था या कंपनी को भारत में ‘प्रतिबंधित आयात के लिए वैलिड ला इसेंस’ बनवाना होगा।

ये भी पढ़ें: Bengal: NIA ने TMC नेता को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामद हुआ था विस्फोटक