गोरखनाथ मंदिर में अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाने वाला कर चुका है IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई

photo credit- Reporter
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple Attack) में अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाने वाले और घुसने की नाकाम कोशिश के दौरान पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले शख्स से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। इस मामले में गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने छानबीन कर सख्त कार्रवाई की बात कही है। गोरखनाथ मंदिर में अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाने वाला हमलावर ने अब अपने बयान में कहा है कि मैं चाहता था कोई मुझे गोली मार दे।
अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाने वाले हमलावर से पुलिस पूछताछ में जुटी
पुलिस की पूछताछ में इस हमलावर ने अपना पूरा नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया है, जो कि गोरखपुर के ही सिविल लाइंस में रहने वाले मनीर अहमद का बेटा है। उसका घर अब्बासी नर्सिंग होम के बगल में है। मुर्तजा ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। आपको बता दें कि रविवार को देर शाम गोरखनाथ मंदिर मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। तब वहां 20वीं बटालियन पीएसी के 2 जवान गोपाल गौंड़ और अनिल पासवान ड्यूटी पर थे। अब्बासी हाथ में बैग लिए गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंचा। उसने कुर्सी पर बैठे पीएसी जवानों से धक्कामुक्की (Gorakhnath Temple Attack) शुरू कर दी। उसने बैग से कपड़े में लपेटकर रखी धारदार हथियार निकाली और ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा।
हमलावर बोला- ‘मैं चाहता था कोई मुझे गोली मार दे’
हमलावर मुर्तजा से बयान लेने के बाद पुलिस अधिकारी ने उसके घर जाकर उसके पिता मुनीर अहमद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की हैं। पूछताछ में पता चला कि उसके पिता मुनीर अहमद भी इंजीनियर हैं। हमलावर का परिवार पहले मुंबई में ही रहता था और अक्तूबर 2020 में वहां से गोरखपुर आकर सिविल लाइंस में बस गया। मुर्तजा के परिवार वालों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही है।
Read Also:- UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानें कैसे रचा था पूरा खेल