जौनपुर में बेख़ौफ बदमाशों का आतंक बरकरार, सरेराह बरसाई गोलियां, एक युवक घायल

Share

जौनपुर नगर के ओलंदगंज बाजार से देर रात एक युवक नितेश सिंह अपने साथी के साथ कार में बैठकर घर के लिए जा रहे कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद हाइवें पर स्कार्पियों सवार बेख़ौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली कार के शीशे को चीरती हुई नितेश सिंह के पेट में जा लगी। बेख़ौफ बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ चलाई गई गोली नितेश सिंह पुत्र शैलेन्दर सिंह के पेट की बायें तरफ लगी। युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा देर रात वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया।

युवक को गोली लगने की सूचना पर देर रात अस्पताल पहुचे सीओ सिटी सहित थाना प्रभारी लाइन बाजार पुलिस ने घायल युवक नितेश सिंह से पूछताछ कर कार्यवाही में जुटी, घायल युवक तेजी बाजार थाना क्षेत्र के गैरीकला खुंसापुर का बताया जा रहा हैं, पूरी घटना रात 12 बजे के लगभग की बताई जा रही हैं।