WhatsApp Username feature: भूल जाएंगे नंबर सेव करना, जब यह फीचर होगा लॉन्च, अब नंबर एक्सचेंज किए बिना भी कर पाएंगे चैट

WhatsApp Username feature
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर(WhatsApp Username feature) लेकर के आया है। बता दें कि इस फीचर के तहत यूजर्स को शानदार एक्सपीरिएंस मिलने वाला है। दरअसल कंपनी की ओर से ऐप में ऐसा फीचर लाया जा रहा है जिसकी मदद से यूजर्स बिना किसी व्यक्ति का कॉन्टेक्ट अपने फोन में सेव किए हुए उस व्यक्ति से बात कर सकते हैं।
इस फीचर के कारण हो पाएगा संभव
अब तक व्हाट्सऐप पर केवल आपके पास जिनके कॉन्टैक्ट सेव होते थे। आप उन्हीं से बातचीत कर सकते थे। लेकिन अब ऐसा करना आवश्यक नहीं होने वाला है। कंपनी की ओर से इस शानदार फीचर के तहत आप आसानी से बिना किसी व्यक्ति का नंबर सेव करे उससे व्हाट्सऐप पर बातचीत कर सकते हैं। कंपनी ऐप में यूजरनेम को पेश करने जा रही है। जिसकी मदद से आप उस यूजरनेम को सर्च कर ऐप में सामने वाले व्यक्ति से बातचीत कर पाएंगे।
नंबर नहीं देगा दिखाई
अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि इस से आपका नंबर सामने वाले व्यक्ति के पास चला जाएगा, तो बता दें कि आपको चिंता करने की जरुरत नहीं। क्योंकी कंपनी इस फीचर के साथ एक ऐसा ऑप्शन भी जोड़ने वाली है। जिससे सामने वाले व्यक्ति को आपका नंबर नहीं दिखाई देने वाला है। वहीं इस अपकमिंग फीचर की जानकारी Wabetainfo ने साझा की है।
कई अपडेट्स पर कर रही कंपनी काम
कंपनी ना सिर्फ इस फीचर पर बल्कि कई अन्य फीचर्स पर भी काम कर रही है। आने वाले समय में यूजर्स को ढेरों फीचर्स की सुविधा मिलने वाली है। बात करें यूजरनेम फीचर की तो बता दें कि इस फीचर को कंपनी की ओर से कितने समय के लिए लाया जाने वाला है। इस बात की जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं की गई है।
यानी कई ऐप्स पर यूजरनेम वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आप सभी को उसे चेंज करने के लिए एक समय निर्धारित किया जाता है। ऐसा ही एक तय समय इस फीचर के साथ कंपनी करने वाली है। या फिर नहीं फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े:Ranchi Road Accident: भीषण सड़क हादसे ने ले ली 4 की जान
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar