Advertisement

NameDrop इस फीचर से हो रही परेशानी? ऐसे करें ऑफ

NameDrop feature how to off this feature on device details in hindi
Share

NameDrop

Advertisement

अपन ग्राहकों के लिए एप्पल कई फीचर्स(NameDrop) को जोड़ता है। हाल ही में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए  ‘नेम ड्रॉप’ फीचर को पेश किया था। कंपनी का इस फीचर को लॉन्च करने का मकसद केवल कॉन्टैक्ट शेयरिंग को आसान करना था। लेकिन अब इस फीचर से काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

Name Drop फीचर कैसे करता है काम?

परेशानी का जिक्र करने से पहले हम आपको बता दें कि आखिर यह फीचर काम कैसे करता है। एक बार आप अपने फोन को अपडेट कर लेते हो तो यह फीचर बॉय डिफॉल्ट आपके फोन में ऑन हो जाएगा। इस फीचर की ही साहयता से किसी व्यक्ति के पास खड़े रहकर आप उस व्क्ति के साथ कॉन्टैक्ट को आसानी से शेयर कर सकते है।

पुलिस ने किया एलर्ट जारी

अब इसी अपडेट को लेकर पेंसिल्वेनिया में सिटी ऑफ चेस्टर पुलिस विभाग ने हालिया अलर्ट में एयरड्रॉप के यूज से जुड़े संभावित जोखिमों का सुझाव देते हुए, एक अलर्ट जारी किया है। इस फीचर के कारण लोगों की निजता पर सवाल खड़े होते हुए दिखाई दे रहे है। इस क्रम में कुछ लोगों द्वारा शिकायते भी सामने आई है कि किसी भी व्यक्ति के पास जाकर खड़े हो जाने से उनके कॉन्टैक्ट शेयर हो रहे है। जिसके कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आप सेटिंग्स पर जाकर इसे ऑफ कर सकते है। कैस? आइए विस्तार से जानते है।

कैसे करें इस फीचर को ऑफ

  • इस फीचर को ऑफ करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस को ओपन करना होगा
  • डिवाइस को ओपन करते हुए यूजर को सेटिंग्स में जाना होगा
  • यहां आपको थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर एयरड्रॉप दिखाई देगा, इस पर टैप करें।
  • यहां आपको एयरड्रॉप ऑप्शन के अंदर आपको ब्रिंगिंग डिवाइस टुगेदर का ऑप्शन दिखेगा।
  • यह डिफॉल्ट रुप से आपको ऑन दिखाई देगा जिसे आपको ऑफ करना होगा
  • इतनी प्रक्रिया को अपनाने के बाद आप आसानी से इस फीचर को ऑफ कर सकते है।

यह भी पढ़े:UP News पागल कुत्ते ने 26 लोगों पर किया हमला, इलाके में फैली दहशत

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *