Advertisement

Ads Free हो रहे हैं Facebook और Instagram, जानिए क्या है एड्स-मुक्त सब्सक्रिप्शन प्लान

Share
Advertisement

मेटा  जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था, अब फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स से महीने के लिए मॉन्थली फीस लेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वह हर महीने 14 डॉलर यूजर्स से वसूलेगी। यूरोपीय यूजर्स को इस प्लान के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम के एड्स से मुक्ति प्राप्त करने के लिए हर महीने लगभग 1,665 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। इस प्लान के बाहर, मेटा ब्रुसेल्स में डिजिटल प्रतिस्पर्धा और यूरोपीय संघ के गोपनीयता नियामकों के साथ एक नया प्लान भी तैयार किया है।

Advertisement

क्या है एड्स-मुक्त सब्सक्रिप्शन प्लान?

मेटा के अनुसार, इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत यूरोपीय यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एड्स नहीं दिखाए जाएंगे, जिसे आप एक प्रकार के एड्स-मुक्त सब्सक्रिप्शन प्लान भी कह सकते हैं। इसके लिए कंपनी एड्स को टारगेट करने के बिना या फिर साथ-साथ चुनने के लिए यूजर्स को विकल्प देगी। मेटा इस प्लान को उसके यूरोपीय यूजर्स के लिए लेकर आ रही है क्योंकि यूरोपीय संघ ने मेटा को यूजर्स को उनकी सहमति के बिना एड्स से टारगेट न करने की सलाह दी है। अगर मेटा ऐसा नहीं करती है, तो यूरोपीय संघ में मेटा पर कड़ा कार्रवाई की जा सकती है, इसलिए मेटा नया प्लान तैयार कर रही है। वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि आयरलैंड या ब्रुसेल्स में नियामक कंपनी की नई सब्सक्रिप्शन योजना को यूरोपीय संघ के नियमों के अनुसरण करेंगे या नहीं।

ये भी पढ़ें- चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए वॉट्सऐप ला रहा है एक नया फीचर, जानिए क्या है खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *