Advertisement

चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए वॉट्सऐप ला रहा है एक नया फीचर, जानिए क्या है खासियत

Share
Advertisement

वॉट्सऐप आए दिन अपने यूसरस के लिए कोई न कोई अपडेट लाता रहता है, जिससे लोगों को वॉट्सऐप यूस करने में आसानी हो। वॉट्सऐप पर एक नया फीचर लाने पर काम चल रहा है जिससे यूजर्स चैट के दौरान फोटो, वीडियो, और GIF देखते समय रिप्लाई कर सकेंगे। वॉट्सऐप इस अपडेट को बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करा रहा है  और यह फीचर वॉट्सऐप को बहुत ही मजेदार बना सकती है।

Advertisement

अबकी बार जब आप चैट के अंदर किसी फोटो, वीडियो, या GIF को खोलेंगे, तो आपको उसके ठीक नीचे रिप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा। इससे यूजर्स बिना अधिक कठिनाइयों के आसानी से एक दूसरे को रिपलाई दे सकेंगे और मेसेज कर सकेंगे। वॉट्सऐप इस अपडेट को जल्द ही सभी उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च कर सकता है।

वॉट्सऐप में यह फीचरस बना सकती है चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार

वर्तमान में वॉट्सऐप में यह सुविधा नहीं है और यूजर्स को फोटो या वीडियो को खोलकर उस पर रिएक्ट या रिप्लाई करने के लिए उन्हें स्वाइप करना पड़ता है। लेकिन आने वाले समय में यह फीचर चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बना सकती है।

इसके अलावा, वॉट्सऐप और भी कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जैसे कि टेक्स्ट स्टेटस को 24 घंटे से ज्यादा के लिए सेट करने की सुविधा। इससे यूजर्स अपने प्रोफाइल पर तय समय के लिए अपडेट कर सकेंगे और तय समय के बाद ये स्टेटस खुद ही हट जाएगा।

वॉट्सऐप के उपयोगकर्ताओं को नए और बेहतर फीचर्स से जोड़कर उनका अनुभव और भी बेहतर बना रहा है और इससे उन्हें अधिक सरलता और सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Reliance Jio के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं यूसरस, वहीं इन कंपनियों को हो रहा है नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें