Tamil Nadu: शिक्षा मंत्री और उनके बेटे के घर पर ED का छापा

Share

प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके बेटे गौतम सिगमनी के ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर रही है।

पिता पुत्र के ठिकानों पर ईडी की टीम चेन्नई और विल्लुपरम में छापेमारी कर रही है। ईडी की छापेमारी को डीएमके ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताई है। के पोन्नमुंडी की उम्र 72 वर्ष है जबकि बेटे की उम्र 49 वर्ष है। पोनमुडी तिरुकोयीलूर विधानसभा सीट से विधायक हैं जबकि सिगमनी कल्लाकुरुची लोकसभा सीट से सांसद हैं।

पोनमुडी जब 2007-2011 के बीच राज्य मंत्री थे तो उस वक्त उनके खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी का केस दर्ज हुआ था। इसी मामले में उनके खिलाफ 28 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का केस चल रहा है। प्रदेश की पुलिस ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। मद्रास हाई कोर्ट ने इस मामले में जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

सूत्रों की मानें तो बतौर खनन मंत्री खदानों का लाइसेंस देने में नियमों का उल्लंघन किया गया था जिसकी वजह से सरकार के खजाने को 28 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

गौर करने वाली बात है कि ईडी ने हाल ही में तमिलनाडु के परिवहन मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: PM Modi से मिलने के बाद Elon Musk का बड़ा ऐलान, जल्द ही भारतीय बाजार में करेंगे प्रवेश