टीकरी बॉर्डर खुलवाने के लिए हरियाणा सरकार और किसानों के बीच बातचीत शुरू, सरकार की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव बैठक में हुए शामिल

बहादुरगढ़: मंगलवार को कृषि बिल के विरोध में किसान आंदोलन की वजह से 11 महीने से बंद टीकरी बॉर्डर को खुलवाने के लिए हरियाणा सरकार की हाई पावर कमेटी और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच बहादुरगढ़ में बातचीत शुरू हुई।
बैठक में सरकार के अधिकारी और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि हुए शामिल
बता दें इस बैठक में सरकार की कमेटी और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि शामिल हुए। हरियाणा सरकार की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, डीजीपी अग्रवाल, रोहतक रेंज के आईजी पुलिस संदीप खिरवार, और झज्जर व सोनीपत जिला प्रशासन के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से टीकरी बॉर्डर कमेटी के अमरीक सिंह, कुलवंत सिंह मौलवीवाला सहित छह किसान नेता बैठक में मौजुद थे। पहले दौर की बातचीत खत्म की बातचीत खत्म होने के बाद बातचीत का दूसरा दौर शुरु हुआ। बैठक के बाद दोनों पक्षों ने रास्ते को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं देखने के लिए टीकरी बॉर्डर का दौरा किया।
मुख्यमंत्री ने लिंक रोड ठीक कराने का दिया था आश्वासन
बता दें बॉर्डर के बंद होने की वजह से गांववालों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने रास्ते खुलवाने वाली याचिका में संयुक्त किसान मोर्चा को पार्टी बनाने को कहा है। व्यापारी और दुकानदारों के नुकसान को लेकर उन्होंने चिंता जताया था। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि गांवों से होकर गुजरने वाली लिंक सड़कों को ठीक करवाने के लिए संबंधित विभागों को आदेश देकर प्राथमिकता से काम कराया जाएगा।