Taj Mahal: क्या ताजमहल का नाम तेजो महालय होगा? आज आगरा नगर निगम में पेश होगा प्रस्ताव

Share

पहले भी ताजमहल के नाम को बदलने की मांग उठ चुकी है। इसे लेकर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि ताजमहल के 22 कमरे में मंदिर के सबूत हैं।

Taj Mahal
Share

ताजमहल न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। ताजमहल (Taj Mahal) को दुनिया के सात अजूबों में शामिल किया गया है। हालांकि इस बात को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं कि ताजमहल को शाहजहां ने बनवाया है या फिर किसी और ने। इन्हीं सबको देखते हुए आगरा के ताजमहल का नाम बदलने की एक बार फिर से मांग उठी है। आज यानी बुधवार को आगरा नगर निगम की बैठक में चर्चा होगी। जिस पर बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर ने ताजमहल का नाम बदलकर तेजोमहालय रखने की बात कही है।

बीजेपी पार्षद ने उठाई मांग 

बीजेपी पार्षद अपने प्रस्ताव को आज नगर निगम के विशेष सदन में पेश करेंगे। प्रस्ताव के साथ बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर ने उन तथ्यों को भी प्रस्तुत किया है। जिनके आधार पर वो ताजमहल को तेजो महालय मान रहे है। आगरा नगर निगम में यह प्रस्ताव दोपहर 3:00 बजे पेश करने का समय निर्धारित किया गया है।

आगरा में कई जगहों का नाम बदला जा चुका है

बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर का ये तर्क है कि पिछले साढ़े 4 साल में करीब 80 सड़कों और चौराहों का नाम बदला गया है। इसलिए अब वक्त आ गया है कि ताजमहल (Taj Mahal) का नाम भी बदलकर तेजो महालय किया जाए। वह ऐतिहासिक तथ्यों को सदन में रखेंगे और नाम बदलने पर समर्थन मांगेंगे। 

पार्षद शोभाराम राठौर ने बताया कि, ताजमहल के अंदर कमल चिह्न के अलावा तमाम ऐसे निशान मौजूद हैं, जो यह बात सिद्ध करते हैं कि यह ताजमहल पहले ‘शिव मंदिर’ था। मुगल आक्रांताओ ने इसके स्वरूप को बदलकर इसका नाम ताजमहल कर दिया। बीजेपी पार्षद ने बताया कि, यह राजा जयसिंह की संपत्ति थी ।

बता दें पहले भी ताजमहल के नाम को बदलने की मांग उठ चुकी है। इसे लेकर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि ताजमहल के 22 कमरे में मंदिर के सबूत हैं।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state-news/uttar-pradesh/allahabad-high-court-canceled-the-petition-to-know-about-the-22-closed-rooms-of-the-taj-mahal/

अन्य खबरें