I.N.D.I.A. की रैली पर Sudhanshu Trivedi का तंज, बोले- गुनाहों को छिपाने के लिए कर रहे रामलीला मैदान का प्रयोग

Sudhanshu Trivedi On I.N.D.I.A. : इंडिया गठबंधन आज (31 मार्च) दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर एक मेगा रैली कर रहा है। रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी चीफ शरद पवार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सीपीआईएम के महासचिव डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर फारुख अब्दुल्ला और टीएमसी पार्टी के अन्य नेता भी इस रैली में भाग लेंगे। अब इंडी गठबंधन की रैली को लेकर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
Sudhanshu Trivedi On I.N.D.I.A. : ‘अपने गुनाहों को छिपाने के लिए हुए एकजुट’
सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सीएम केजरीवाल हिरासत से सरकार चला रहे हैं। उनका साथ वो पार्टियां दे रही हैं जिनका खुद का रिकॉर्ड काफी अदभूत हैं। लालू यादव साल 1997 में जेल जा चूके हैं। JMM के प्रमुख शिबू सोरेन 2006 में जेल जा चुके हैं। DMK के नेता ए राजा 2011 में जेल जा चुके हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह जी पर भी 2007 में आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी बेल पर हैं, वो केस साल 2013 में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर हुआ था। ये सभी वे केस हैं जो 2014 से पहले के हैं। ये सारे सारे के लोग अपने पुराने गुनाहों को छिपाने के लिए एकजुट हुए हैं।
‘चोरी ऊपर से सीनाज़ोरी’
इंडिया ब्लॉक की रैली पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘आज यह कहा जा सकता है कि ये सभी वो पार्टियां हैं जो राम मंदिर के विरोधी थीं। इन्होंने हिंदू धर्म के सामूहिक विनाश जैसे संकल्प लिए। इन्होंने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। आज ये अपने भ्रष्टाचार के पुराने अपराधों को छिपाने के लिए रामलीला मैदान का उपयोग कर रहे हैं। आज जब हम यहां एकत्र हो रहे हैं, तो मुझे लगता है कि अगर इसे एक शब्द में कहा जा सकता है, तो हिंदी में एक कहावत है, ‘चोरी ऊपर से सीनाज़ोरी’।
ये भी पढ़ें- Election 2024: अमित शाह 7 अप्रैल को करेंगे त्रिपुरा का दौरा, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप