Bihar: मीसा भारती के बयान पर बोले विजय सिन्हा… ईडी और सीबीआई पूछ रही है इतनी संपत्ति कहां से आई

Vijay Sinha to Misa Bharti

Vijay Sinha to Misa Bharti

Share

Vijay Sinha to Misa Bharti: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बयान पर सियासत गर्माई हुई है. अब बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी उन पर कई सवाल दागे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनके परिवार को जेल में बंद किया अब ये लोग उसी की जयजयकार कर उनके साथ खड़े हैं.

पटना में राजद सांसद मीसा भारती के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, उनके परिवार को जेल में किसने बंद किया था? कांग्रेस के लोगों ने. आज, वे उनकी जय-जयकार करने के लिए कांग्रेस के साथ हैं. वे सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे। उन्हें ये महल और फार्महाउस कहां से मिले। ईडी, आईटी और सीबीआई यही पूछ रहे हैं कि इतना माल और संपत्ति कहां से आई. इन सवालों का जवाब देने के बजाय, जो ईमानदार हैं और 140 करोड़ लोग उसे (पीएम मोदी) परिवार मानते हैं वे उसे जेल भेजना चाहते हैं ये जंगलराज को गुंडाराज में तब्दील करना चाहते थें.

मीसा भारती ने कहा था, इंडी गठबंधन 30 लाख रोजगार दे रहा है.  उसमें उनको तुष्टिकरण दिख रहा है. किसानों की आय हम दोगुनी करने की बात कर रहे हैं, एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं वो तुष्टिकरण है? आज बेटे के लिए वोट मांगने गए थे क्यों नहीं परिवारवाद पर बोलते हैं? मुंह बंद हो गया प्रधानमंत्री जी का? इलेक्टोरेल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा?

मीसा भारती ने आगे बोला था, वो (पीएम) जब आते हैं वो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है? अगर देश की जनता ने कहीं हमें मौका दे दिया तो फिर प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे.

यह भी पढ़ें: अररिया: पिता की इलाके में थी जबरदस्त पेंठ, आरजेडी ने बड़े को छोड़ छोटे बेटे को बनाया कैंडिडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें