Uttar Pradesh: निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बैठक

Share

लखनऊ: निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बैठक। 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक। सरकार और संगठन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बैठक। सरकार के सभी मंत्री और संगठन से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह बैठक में रहे मौजूद।

सरकार और संगठन में समन्वय बनाकर चुनाव की करें तैयारी। निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मंथन प्रभारी मंत्रियों को प्रवास पर रहने के लिए दिए निर्देश। प्रवास पर रहकर जनता की समस्याओं को सुने और केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार की योजनाओं को भी बताएं हर संभव जनता की मदद करें।

निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी हुआ मंथन स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट होगी जारी। बैठक खत्म होने के बाद जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि टिकट की प्रक्रिया और तमाम प्रक्रियाओं को पूरा कर ले और प्रभारी मंत्री जनपदों में डेरा डाले।

वही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई सभी लोगों को निर्देशित किया गया है अनुशासन बनाए रखें आचार संहिता का पालन करें। ईवीएम पर उठे सवाल पर कहा कि यह हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। उनको मालूम है चुनाव की कोई स्थिति बनती नहीं है इसलिए हार का बहाना ढूंढ लेते हैं वह लोग।

राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी जिले में चल रही है। मंत्री राकेश सचान ने भी बैठक खत्म होने के बाद कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक थी सभी अपने-अपने जनपद में जाकर प्रभारी मंत्री चुनाव जिताने के लिए काम करें।

ये भी पढ़ें: एसयूडीएम-यूपी से प्रदेश के नागरिकों को मिलेंगी ऑनलाइन सुविधाएं

रिपोर्ट – लाल चंद, संवाददाता लखनऊ