UP News: फोन पर पति से हुई नोकझोंक, पत्नी ने लगाई फांसी, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ख़बर है कि एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थाल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये है पूरा मामला
थाना कमसिन के रानीपुर में रहने वाली मनीषा यादव की शादी 2020 में हुई थी। बता दें कि मनीषा का पति सूरजभान और भाई बउवा गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं। रविवार की रात मनीषा ने अपने कमरे में लगे पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बारे में तब पता चला जब महिला की मासूम बेटी काफी देर से रो रही थी। मौके पर सास लीलावती पहुंची और देखा कि मनीषा का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटक रहा था। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। फंदे से लटक रही मनीषा के शव को भीड़ ने नीचे उतारा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जेठ श्रीराम ने बताया कि “सूरजभान छोटे भाई बउवा के साथ गुजरात में काम करता है। वह कुछ दिन पहले ही गांव आया था। रविवार को वह वापस गुजरात चला गया।” जेठ ने आगे कहा है कि “पति के जाने के बाद मनीषा की फोन पर पति से कहासुनी हो गई। इसी से परेशान होकर मनीषा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।”
पति-पत्नी के बीच फोन पर हुआ झगड़ा
सुसाइड करने से पहले मृतका अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। मनीषा अपने पति के साथ गुजरात में रहने की जिद कर रही थी लेकिन पति ने उसकी बात को टाल दिया। इसी बात से दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ और मृतका ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली।
DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया
इस पूरे मामले पर पुलिस ने कहा कि महिला का पति गुजरात में है। दोनों के बीच फोन पर किसी बात पर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद महिला ने खुदकुशी कर ली। DSP राकेश कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और परिजनों का कहना है कि किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह खुदकुशी कर लेगी।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: दिनेशपुर मुख्य मार्ग के किनारे दुकान लगाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर