आने वाले समय में नई ताकत के साथ उभरेगी जेडीयू- उमेश सिंह

Umesh Singh
Umesh Singh: पटना में प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को जिला प्रभारियों की सूची जारी की। इस मौके पर उन्होंने सभी नवमनोनीत प्रभारियों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने बहुत अपेक्षा के साथ सभी प्रभारियों को दायित्व सौंपा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे सभी जेडीयू के आदर्शों और विचारों के अनुरूप कार्य करेंगे और 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। आने वाले समय में जेडीयू नई ताकत बनकर उभरेगी।
Umesh Singh: ‘सीएम के निर्देश अनुरूप तैयार की गई सूची’
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रभारियों की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के मार्गदर्शन के अनुरूप तैयार की गई है। पार्टी के कर्मठ, समर्पित एवं अनुभवी साथियों को जिलों की जिम्मेवारी दी गई है। खास बात यह कि जिलों में एक से अधिक प्रभारी बनाए गए हैं और बड़े जिलों में प्रभारियों की संख्या अधिक रखी गई है।
Umesh Singh: ‘संगठन को किया जा रहा चाक-चौबंद’
कुशवाहा ने कहा कि बदलते समय की जरूरतों के अनुरूप संगठन को चाक-चौबंद किया जा रहा है। आने वाले समय में हमारी पार्टी जेडीयू नई ताकत के साथ उभरेगी और जिन समाजवादी संस्कारों को लेकर हमारे नेता चल रहे हैं, उसे नया आयाम और विस्तार देने में हमलोग कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी की प्रासंगिकता आने वाले समय में और बढे़गी।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: मोकामा नगर परिषद में जलजमाव की समस्या पर गंभीर दिखे ललन सिंह