Telangana Election Campaign ‘परिवार के गम को बनाया पब्लिसीटी का जरिया’, ओवैसी का पीएम मोदी पर निशाना

Telangana Election Campaign 'परिवार के गम को बनाया पब्लिसीटी का जरिया', ओवैसी का पीएम मोदी पर निशाना
Telangana Election Campaign
अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के कैप्टन शुभम सिंह शहीद हो गए थे। इस मामले को लेकर सियासी गलियारों में इस समय हलचल काफी तेज होती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश के केंद्रिय मंत्री शहीद कैप्टन के घर पर उनके परिजनों की मदद स्वरुप चेक देने के लिए पहुंच चुके थे। इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। जिसे लेकर विपक्ष की तमाम पार्टियां उनपर हमलावर हैं। अब इस मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी तीखा हमला बोला है।
ओवैसी ने पीएम कर किया वार
इस मामले को लेकर ओवैसी पीएम मोदी पर हमलावार होते हुए नजर आए। बता दें कि तेलंगाना(Telangana Election Campaign) में कुछ ही समय में प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाना है। चुनावी तैयारी में प्रचार-प्रसार के दौरान ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता यहां चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभक्ति दिखा रहे हैं. उधर उनके मंत्री शहीद कैप्टन की मां को जबरदस्ती चेक थमा रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के केंद्रीय मंत्री का वीडियो इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था।
इस वीडियो को लेकर ओवैसी बोले कि “आज एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्टन शुभम गुप्ता की मां रो रही हैं और उत्तर प्रदेश के मंत्री उसको जबरदस्ती चेक थमा रहे हैं. वह कह रही हैं कि मेरे गम की प्रदर्शनी मत लगाओ, लेकिन बीजेपी के मंत्री जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, राष्ट्रवाद की बातें करते हैं, वे एक मां के गम को भी नहीं समझते. उस नादान (मंत्री) को फोटो खिंचवाने का शौक था.’।
परिवार के ग़म को बनाया पब्लिसीटी का जरिया
ओवैसी ने इस मामले पर पीएम पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि बीजेपी ने शहीद परिवार के गम को भी पब्लिसिटी का जरिया बनाया है. उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री से पूछते हैं कि आपने एक शहीद कैप्टन की मां के गम को भी पब्लिसिटी का रास्ता बनाया है. एक मां ने अपने बहादुर बेटे को देश के खातिर खोया है. आप लोग तेलंगाना आकर बड़ी-बड़ी देशभक्ति की बातें कर रहे हैं!”
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar