Bihar: नीतीश से मुलाकात पर बोले तेजस्वी… ‘आप लोगों को तकलीफ क्यों होती है’

Tejashwi to Press
Tejashwi to Press: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद इस बैठक को लेकर तेजस्वी यादव का बयान आया है। उन्होंने पत्रकारों से बात की और मिलने के पीछे का मकसद भी बताया। साथ ही पत्रकारों के सवाल पर तेजस्वी नाराज दिखे। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि आप लोगों को तकलीफ क्यों होती है।
‘मजबूती के साथ कर रहे हैं काम’
डिप्टी सीएम ने कहा हम लोग सरकार में हैं। सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं। हम उपमुख्यमंत्री हैं। हम लोगों का लगातार मिलना-जुलना होता रहता है। सरकार के कामकाज को लेकर मिलना जरूरी रहता है। आप लोगों को तकलीफ किस बात की है? मजबूती के साथ हम लोग काम कर रहे हैं। एक-एक करके जो वादा किया है, उसे पूरा कर रहे हैं।
‘सारी चीजों पर दे रहे ध्यान’
उन्होंने कहा, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इतनी तादाद में बहालियां निकाली गई हैं। हर एक काम किया जा रहा है। मानदेय बढ़ाया जा रहा है। आईटी पॉलिसी लाई गई। टूरिज्म पॉलिसी लाई गई। सारी चीजों को लेकर ध्यान दिया जा रहा है और हम लोग मजबूती के साथ काम कर रहे हैं।
‘आपके सवालों में नहीं जमीनी हकीकत’
उन्होंने थोड़ी नाराजगी भरे अंदाज में कहा, मिलना लगा रहता है। आप लोगों को जो ठीक लगे वह कहिए। लेकिन अफसोस होता है, आप लोग जो सवाल पूछ रहे हैं कोई जमीनी हकीकत नहीं है। बार-बार जस्टिफाई करने की हमें जरूरत नहीं है। आप एक बार समझिए बीजेपी का बिहार से सुपड़ा साफ होना तय है।
‘नीतीश-लालू के एक होने से पीड़ा में है बीजेपी’
वह बोले, जब से महागठबंधन बना है। जब से लालू, जी नीतीश जी एक हुए हैं तब से बीजेपी पीड़ा में है। बीजेपी इस तरह की अफवाह उड़ाने, इस तरह की झूठी बात करने और झूठा एजेंडा चलाने का काम कर रही है। आप लोग साथ ही बने रहे हैं। अफसोस होता है।
‘आपको क्यों होती है यहां की चिंता’
उन्होंने कहा, हम आपसे पूछना चाहते हैं आपके चैनल से पूछना चाहते हैं बीजेपी कितनी सीट पर बिहार में चुनाव लड़ रही है। क्या इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग तय हो गई है। आपकी चिंता यहां क्यों होती है। वहां क्यों नहीं होती है।
‘जेडीयू के साथ मजबूती से लड़ेंगे चुनाव’
वहीं तेजस्वी यादव ने सीट शेयरिंग पर कहा, यह हम लोगों का मसला है, जदयू लड़े, आरजेडी भी लड़ रही है, जदयू के साथ हम हैं। मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। नीतीश जी के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं। भाजपा द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर देने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा आप लोगों से बात करके ही दरवाजा खोला होगा। यह आप लोगों का काम है आप लोग कुछ भी चलाते रहिए। कोई चिंता की जरूरत नहीं है। सब ऑल इस वेल है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: बेरहम प्रेमी ने चाकू से काटा प्रेमिका का गला, खंडहर में मिला सर, फिर…
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar