CAA लागू होते ही खुशी से झूम उठी सीमा हैदर,जानें क्या कहा?

Seema Haider rection on CAA
Seema Haider rection on CAA: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सोमवार 11 मार्च को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू करने की अधिसूचना लागू कर दी है। इससे भारत के तीन मुस्लिम-बहुल पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) के गैर-मुस्लिम और धार्मिक तौर पर पीड़ित लोगों के लिए भारतीय नागरिक बनने का रास्ता साफ हो गया। वहीं अब पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने देश में सीएए लागू होने पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें, कि सीमा हैदर सीएए लागू होने पर खुशी मना रही हैं और उन्होंने रसगुल्ला भी बांटे हैं।
सीमा हैदर को मिलेगा सीएए का फादया?
कहा जा रहा है कि सीमा हैदर ने भले ही जश्न मनाया है लेकिन उनको इसका फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि वह एक मुस्लिम हैं और 2014 के बाद भारत आई हैं। क्योंकि सीएए कानून बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश करने वाले हिंदुओं, जैनों, ईसाइयों, सिखों, बौद्धों और पारसियों को यहां पांच वर्ष निवास करने के बाद भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान करता है।
सीएए का नोटिफिकेशन हुआ जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि देश में आज से सीएए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। और इस अधिसूचना के साथ ही देश में सीएए आज से लागू हो गया है। इससे भारत के तीन पड़ोसी मुल्कों के अल्पसंख्यकों को भारत आने पर नागरिकता देने का प्रावधान है। इसमें मुस्लिम शामिल नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने सीएए को लागू करने के लिए पोर्टल तैयार कर लिया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन करने वालों को वो साल बताना होगा, जब उन्होंने दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर