Biharराज्यवायरल

संचिता बसु पर फिल्माए गाने को दो घंटे में मिले 30 हजार लाइक्स

Sanchita’s Song become famous: बिहार की रहने वाली और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री संचिता बसु अपने गाने से धमाल मचा रही हैं। दरअसल उन पर फिल्माए गए सॉन्ग इन्ना सोना को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाना रिलीज होने के दो घंटे में ही उस पर 30 हजार लाइक्स आ चुके हैं।

Sanchita’s Song become famous: पंजाबी गायक दीदार ने गाया है गाना

इस सॉन्ग को बुधवार को जी म्यूजिक कंपनी के साथ रिलीज किया गया है। इस गाने को पंजाबी गायक दीदार कर ने गाया है। इसमें अमजद नदीम अमीर ने संगीत दिया है। बता दें कि संचिता भागलपुर में ही पली बढ़ी हैं और उनकी पढ़ाई शहर के माउंट कार्मल में हुई है। संचिता ने टिक टॉक पर रील्स बनाने शुरूआत की थी।

भागलपुर में ही किया है शूट

आपको बता दें कि संचिता के किन्ना सोना गाने की शूटिंग बिहार के भागलपुर में ही हुई है। इसे शहर के ही वीडियोग्राफर बिट्टू यादव ने अपनी टीम के साथ शूट किया। वीडियो में गंगा के दियारा के खूबसूरत दृश्य के साथ भागलपुर के पुराने भवन भी दिखाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: IPS Transfer in Bihar: 10 आईपीएस अफसरों का तबादला

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button