डिप्टी सीएम सम्राट की लालू को ललकार, बोले… जिस सीट से बताएं वहां से लड़ने को तैयार

Samart to Lalu Prasad
Samart to Lalu Prasad: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को राम विरोधी बताते हुए कहा कि ये लोग गलतफहमी में जी रहे हैं। इस दौरान पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी के लोग सीट से कहेंगे में चुनाव लड़ने को तैयार हूं।
‘बीजेपी एक परिवार है’
सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव और आरजेडी पर वंशवाद और परिवारवाद का तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी एक परिवार है। हम लोगों ने लिखा कि हम लोग मोदी का परिवार हैं। लालू प्रसाद यादव राम विरोधी हैं। राम भगवान का मंदिर नहीं बनवा पाए। इसका सबसे बड़ा कोई विरोधी है तो वह लालू यादव हैं।
‘लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं’
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरा परिवार है और आज हम लोगों ने लिखा मोदी का परिवार हम है। लालू प्रसाद 90 के चुनाव से पहले कहते थे रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता है। आज सिर्फ राजा ही पैदा कर रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। ये लोग गलतफहमी में हैं। जब इनका पूरा परिवार चुनाव हार गया था। तब भी सम्राट चौधरी जीत कर आया था। राजद के लोग जिस सीट पर लड़ने के लिए कहेंगे उस पर लड़ने के लिए तैयार हूं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: मरीज के साथ आए लोगों ने डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ से की मारपीट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”