रायबरेली से चुनावी मैदान में राहुल गांधी, किशोरी लाल शर्मा देंगे स्मृति ईरानी को टक्कर

Rahul Gandhi and KL Sharma
Rahul Gandhi and KL Sharma: लंबे इंतजार और तमाम मंथन के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस आधिकारिक घोषणा के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज नेता किशोरी लाल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.

काफी मंथन के बाद जहां कांग्रेस पार्टी ने ये ऐलान किया तो वहीं बीजेपी को अब कांग्रेस पर हमला करने का एक और मौका मिल गया. राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो सकती है. वैसे भी स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के लिए कड़ी टक्कर माना जा रहा था. ऐसे में राहुल गांधी को अमेठी की जगह रायबरेली से टिकट देने पर राजनीतिक गलियारों में सवाल उठना लाजमी है.
वहीं बात अगर किशोरी लाल शर्मा की करें तो वह भी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. वह गांधी परिवार के काफी खास माने जाते हैं. राजीव गांधी के समय से कांग्रेस में अपनी पकड़ मजबूत करने वाले किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद अमेठी से उम्मीदवार बनाया. किशोरी लाल शर्मा रायबरेली से सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं. वह सोनिया गांधी के काफी विश्वस्त नेताओं में से एक हैं.
बात अगर रायबरेली सीट की करें तो यहां से बीजेपी ने एक बार दिनेश प्रताप सिंह पर दांव लगाया है. अब राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर दिनेश प्रताप सिंह को एक दमदार चुनौती का सामना करना पड़ेगा. 2019 के चुनाव में रायबरेली से सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी.
वहीं अपने चुनावी भाषण में स्मृति ईरानी अधिकांश राहुल गांधी पर तंज कसते हुए नजर आती हैं. कुछ दिन पहले भी जब तक कांग्रेस ने अमेठी से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी तो स्मृति ईरानी से इस पर चुटकी ली थी. वहीं उन्होंने अमेठी की जनता से कहा था जो भगवान का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा.
बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली से आज यानि शुक्रवार को दोपहर तकरीबन सवा बारह बजे नामांकन करेंगे. वहीं सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी को इस बात के लिए काफी मनाना पड़ा कि वो रायबरेली से चुनाव लड़ें. बताया गया कि सुबह 11 बजे राहुल और प्रियंका रायबरेली पहुंचेंगे. यहां वो कांग्रेस कार्यालय में पूजा करेंगे. हवन पूजन के बाद नामांकन करने जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता…’, गुजरात में बोले PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप