Biharराजनीतिराज्य

भाजपा के विरोध में उठने वाली आवाजों को दबाया जा रहा है- सुभाष पटेल

Protest of CPI(M): गोपालगंज माले विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अब इसके खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भोरे में प्रतिवाद मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। प्रतिवाद मार्च माले कार्यालय से शुरू होकर थाना मोड़ होते हुए भोरे चारमुहानी पर आकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।

मनोज मंजिल को आजीवन कारावास का विरोध

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला स्थायी समिति सदस्य सह भोरे प्रखण्ड सचिव सुभाष पटेल ने कहा कि देश भर में भाजपा की सरकार के विरोध में उठने वाली आवाज को दबाने के लिए साम, दाम, दण्ड, भेद सभी तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। माले विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा मिलना उसी की अभिव्यक्ति है।

‘आंदोलनकारी नेताओं का दमन शुरू’

उन्होंने कहा, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही आंदोलनकारी नेताओं का दमन शुरू हो गया है। कोई भी दमन गरीबों की आवाज को दबा नहीं पाएगा। इतिहास गवाह है कि दमन से गरीबों की आवाज दबी नहीं है। उन्होंने तमाम दलितों को संगठित होकर मोदी सरकार को सत्ता से हटाने व माले विधायक को रिहा करने की मांग की। सभा को जिला कमिटी सदस्य लाल बहादुर सिंह, मुखिया कमलेश प्रसाद, राघव प्रसाद इत्यादि ने भी संबोधित किया।

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar  Crime:  दुकान के उद्घाटन की चल रही थी तैयारी, बदमाशों ने पिता-पुत्र पर बरसाईं गोलियां और…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button