Bihar: जाम ने थाम दीं गर्भवती महिला की सांसें, जा रही थी अस्पताल

फोन पर घटना की जानकारी देते हुए परिजन रोने लगा(बाएं)।
Pregnant Woman Died due to Traffic: गुरुवार को बगहा शहर में घंटों जाम लगा। इस जाम में फंसकर एक गर्भवती महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बताया गया कि महिला ऑटो में बैठकर इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रही थी लेकिन जाम में फंसने के कारण वह अस्पताल नहीं पहुंच पाई।
Pregnant Woman Died due to Traffic: सात माह की गर्भवती थी महिला
महिला चौतरवा थाना क्षेत्र के सालहा जमुनिया निवासी संदीप कुमार की पत्नी सुनैना देवी(24) बताई जा रही है। महिला 7 माह से गर्भवती थी। जिसका इलाज बगहा के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था। गुरुवार को अचानक सुनैना के पेट में तेज दर्द हुआ जिसके बाद परिजन उसे एक ऑटो में लेकर अस्पताल जाने लगे।
जाम ने रोका रास्ता तो परिजनों ने कंधे पर उठाया
इसी क्रम में रेलवे ढाला के पास उनका ऑटो जाम में फंस गया। इस बीच तकरीबन एक घंटे ऑटो जाम में फंसा रहा। सुनैना के परिजनों को लगा कि अब ऑटो नहीं निकल पाएगा तो फिर सुनैना को कंधे पर उठा लिया और इधर-उधर दौड़ते रहे। तकरीबन 1 घंटे बाद जाम से किसी तरह से निकलते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचे जहां डॉक्टर चंदन कुमार ने गर्भवती महिला को सुनैना को मृत घोषित कर दिया।
दो घंटे की मेहनत के बाद पुलिस खुलवा सकी जाम
उधर दो घंटे कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस और एसएसबी के सहयोग से लोगों को जाम से निजात मिली। बता दें कि सुनैना बगहा नगर के शास्त्री नगर निवासी नथुनी राम की पुत्री है जिसकी शादी 3 साल पहले चौतरवा थाना क्षेत्र के सलहा जमुनिया के रहने वाले संदीप नामक लड़के से हुई से थी।
रिपोर्टः रंजीत कुमार पांडेय, बगहा, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: सरकारी फरमान के चक्कर में चली गई मरीज की जान!