Advertisement

बिहार विधानसभाः पक्ष-विपक्ष में तकरार बरकरार, एक दूसरे पर ‘पोस्टर वार’

'Poster war' in Assembly

'Poster war' in Assembly

Share
Advertisement

‘Poster war’ in Assembly: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के विवादित बयानों पर विपक्ष हमलावर है। वहीं पक्ष ने भी विपक्ष के मंसूबों को भांपते हुए उनके खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। इससे शीतकालीन सत्र में शुक्रवार के दिन खूब हंगामा हुआ। बीजेपी जहां नीतीश के महिलाओं और जीतनराम मांझी के बयानों को मुद्दा बनाए हुए थी तो वहीं सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने मोदी को मुद्दा बनाकर पोस्टर लहराए।

Advertisement

‘Poster war’ in Assembly: प्रदर्शन का दिलचस्प नजारा

विधानसभा का ये नजारा इसलिए और दिलचस्प दिखाई पड़ा क्योंकि एक ओर जहां पक्ष के नेता विधानसभा के पोर्टिगो में नारेबाजी करते और पोस्टर लहराते नजर आए। वहीं ऐसा लगा कि बीजेपी के विधायकों को जगह ही नहीं मिली। वो विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के ऑफिस के बाहर बैठे नजर आए। चैनल गेट के अंदर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों को देख ऐसा लग रहा था कि मानों वो कैद में हैं।

‘Poster war’ in Assembly: बोले नीरज, कहीं है नौ साल बेमिसाल का कार्यक्रम

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने कहा, बीजेपी के पास कोई उपलब्धि नहीं है। हमारी उपलब्धि सुनना नहीं चाहती। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, नौ साल बेमिसाल का कार्यक्रम कहीं है। अब हम दो लाख रुपया देंगे, जातिगत जनगणना के बाद, जो भी समाज के सारे तबके के हैं…। लोग पूछेंगे कि 15 लाख का क्या हुआ। लोग रोजगार पर भी सवाल पूछेंगे। जातीय जनगणना बीजेपी के गले की फांस बन गई है। बीजेपी मुद्दे को भटका रही है। वह बोले, बीजेपी के लोग मोदी-शाह की नौकरी करते हैं। वह बोले, मोरघांची…मोरघांची हैं न प्रधानमंत्री। बताते हैं कि तेली हैं बनिया हैं… उनकी नौकरी करते हैं सब। अमित शाह जैन हैं। ये सब जात-पात फैला कर जहर घोलते हैं।

‘Poster war’ in Assembly: नीतीश का दिमाग काम नहीं कर रहा-शैलेंद्र

बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने कहा, नीतीश कुमार पागल हो चुके हैं। उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है। उनके विधायक भी दबी जुबान में यह बात कर रहे हैं। हमारे दलित पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी दलितों के हित में बात कर रहे थे। उनके प्रति नीतीश का व्यवहार उचित नहीं था। उन्होंने कहा, नहीं लगता कि अब नीतीश बिहार को ठीक से चला पाएंगे। उनके बयानों से देश शर्मसार हुआ है, महिलाएं शर्मसार हुई हैं। उन्होंने कहा हम गृहमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति से मांग करेंगे कि सीएम नीतीश का इलाज कराएं।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: चांदी के बिस्कुट, विक्टोरिया छाप सिक्के, जेवरात के साथ तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *