UP : पेपर लीक किया तो करनी होगी भरपाई, लगेगा एक करोड़ तक का जुर्माना, हो सकता है आजीवन कारावास

New Ordinance by UP Government

New Ordinance by UP Government

Share

New Ordinance by UP Government : पेपर लीक मामले की बीच योगी सरकार नया अध्यादेश लेकर आई है. इसके तहत यदि पेपर लीक या किसी अन्य कारण से पेपर प्रभावित होता है कि उसकी भरपाई सॉल्वर गैंग के करवाई जाएगी. इसके अलावा पेपर में गड़बड़ी पर संबंधित कंपनियों और सेवा प्रदाताओं को हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

दरअसल इस समय नीट पेपर लीक का मामला चरम पर है. साथ ही इससे पहले यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसके साथ ही आरओ-एआरओ परीक्षा में पेपर लीक हुआ. अब योगी सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला लिया है. सरकार यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश-2024 लेकर आई है. इसके अनुसार एक करोड़ तक के जुर्माने या आजीवन कारावास का भी प्रावधान है.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही सीएम योगी के तेवर नकल माफियाओं के विरुद्ध सख्त थे. उसी दौरान उन्होंने कहा था कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार द्वारा जारी एक प्रेसनोट के अनुसार फर्जी सेवायोजन बेवसाइट बनाना या फर्जी प्रश्नपत्र बांटना भी दंडनीय अपराध होगा. इसके उल्लघंन पर दो साल से आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा का प्रावधान है.

वहीं यदि इस प्रकार के मामले पकड़े जाते हैं तो दोषी की संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है. जमानत कराना भी सहज नहीं है. पिछले कुछ परीक्षाओं के पेपर लीक होने से लगातार केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में अब प्रदेश सरकार ने इस पर सख्त रुख आख्तियार किया है.

यह भी पढ़ें:  CM मोहन यादव का ऐलान, राज्य में सभी मंत्री खुद भरेंगे अपना टैक्स, 52 साल बाद लिया गया ऐतिहासिक निर्णय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप