MP News: ‘ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों’, पूर्व CM शिवराज सिंह का अनूठा अंदाज, Video वायरल

MP News shivraj singh chauhan dedicate song for old friends at collage function news in hindi
Share

MP News:

मध्य प्रदेश (MP News) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को हमीदिया कॉलेज का एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शिवराज सिंह चौहान अपने दोस्तों के लिए गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े:NCP MP Poem Viral Video: राम मंदिर पर पढ़ी ऐसी कविता, सोशल मीडिया पर वायरल

दोस्तों को सॉन्ग किया डेडिकेट

पूर्व सीएम ने अपने दोस्तों के लिए मंच पर जाकर गाना गाया। इसका एक वीडियो भी उनकी ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। जिसमें उन्होनें लिखा कि  ”दुनिया में बाकी सारे साथ पीछे छूट जाते हैं लेकिन दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, दोस्तों का साथ हमेशा रहता है. आज फिर उन पलों को जी लिया.”

क्यों कॉलेज में गाया गाना

अब ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि आखिर पूर्व सीएम ने इस कॉलेज के स्टेज पर गाना क्यों गाया तो बता दें कि शिवराज सिंह चौहान हमीदिया कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने यहां से दर्शनशास्त्र में एमए किया हैं. दरअसल, कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कॉलेज कि कार्यक्रम में पूर्व सीएम के बैचमैट्स को इंवाइट किया गया है। हर कोई पूर्व सीएम के गायन का आनंद उठा रहे हैं. गाने पर तालियों की गड़गड़ाहट भी साफ सुनाई दे रही है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए.हिन्दी ख़बर ऐप