Advertisement

Bihar: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को ऐसा बयान क्यों देना पड़ा? : मीसा भारती

Misa Bharti to JDU MP

Misa Bharti to JDU MP

Share
Advertisement

Misa Bharti to JDU MP: बिहार के सीतामढ़ी से सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के ‘मुसलमान-यादव’ वाले बयान पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर आरजेडी नेता और पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती ने सवाल खड़े किए हैं. मीसा भारती ने कहा कि जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को ऐसा बयान क्यों देना पड़ा? वह (चुनाव) जीत गए हैं. अब उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. ऐसे में अगर वह इस तरह के बयान दे रहे तो हैं तो समाज को क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं?.

Advertisement

वहीं एनडीए सरकार के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ का जिक्र करते हुए मीसा ने कहा कि अब तो प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. वहीं देवेश चंद्र ठाकुर का ऐसा बयान लोगों के बीच विभाजन पैदा करेगा. समाज को बांटेगा.

जेडीयू से सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने एक सभा में कहा था कि मेरे दरवाजे पर मुसलमानों और यादवों का स्वागत है. आइए, मैं आपको मिठाई खिलाऊंगा, चाय पिलवाउंगा, आप का सम्मान करूंगा लेकिन काम के लिए मत बोलिए. मैं आपका काम नहीं करूंगा. अपना दर्द जाहिर करते हुए सांसद जी ने कहा कि मैंने मुसलमानों-यादवों के लिए व्यक्तिगत रूप से कई कार्य किए लेकिन फिर भी वोट जेडीयू को नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि यदि उन्हें तीर का बटन दबाते हुए मोदी जी का चेहरा दिखता है तो फिर जब वो मेरे पास आते हैं तो मैं उनमें लालू जी का चेहरा क्यों न देखूं. उन्होंने कहा कि क्या आपने जेडीयू को वोट इसलिए नहीं दिया कि हम बीजेपी के साथ थे? मोदी जी जो राशन योजना चला रहे हैं क्या उसका लाभ इस वर्ग को नहीं मिलता. क्या कोविड की दवाओं और वैक्सीन का लाभ इन्हें नहीं मिला. सबको मिला, बिना भेदभाव के मिला फिर ऐसा क्यों?

उन्होंने कहा कि एनडीए के वोटों में से कितने वोटों का हरण हुआ इसका कोई कारण नहीं है. कोई कारण हो तो बताइए. कोई उचित कारण नहीं है.

यह भी पढ़ें: MP: जबलपुर के श्रद्धालु ने बाबा महाकाल को चढ़ाया दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत जानकर चौक जाएंगे आप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *