Bihar: कोई हिंदू तो कोई मुस्लिम के नाम पर भड़काएगा लेकिन झांसे में नहीं आना- मल्लिकार्जुन

Mallikarjun in Bihar

Mallikarjun in Bihar

Share

Mallikarjun in Bihar: बिहार के किशनगंज में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. बता दें कि दूसरे चरण 26 अप्रैल को किशनगंज में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. खरगे ने इस दौरान बीजेपी पर खूब तंज कसे.

खरगे ने कहा कि पिछले दो इलेक्शन में इन्होंने कोई गारंटी पूरी नहीं की. फिर भी कहते हैं कि मोदी की गारंटी है. उन्होंने लोहागढ़ा हाट में इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी डॉ ज़ावेद आजाद के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग मुसलमानों के नाम पर आपको भड़काएंगे। कुछ लोग हिन्दू के नाम पर भड़काएंगे। ऐसे लोगों के झांसे में नही आना है।

उन्होंने कहा कि यदि कुछ भी आपसे हाथ से झिटक गया तो तो पूरा का पूरा फिसल जाएगा. बिहार की 40 सीटों पर इंडी गठबंधन को विजयी बनाना है. किशनगंज लोकसभा सीट पर दुसरे चरण, यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है। वही मल्लिका अर्जुन खरगे के साथ, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, किशनगंज के विधायक ईजहारुल हुसैन, कांग्रेस उम्मीदवार डॉ मोहम्मद ज़ावेद सहित गठबंधन के सभी विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्टः इमामुद्दीन, संवाददाता, किशनगंज, बिहार

यह भी पढ़ें: ‘शॉटगन’ का बीजेपी पर ‘फायर’, बोले… आप हमारे मुख्यमंत्री का अपमान कर रहे हैं…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप