बिहार में जल्द बज सकता है लोकसभा चुनाव प्रचार का बिगुल

Loksabha Election
Loksabha Election: बिहार में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आगामी दिनों में राजनैतिक सरगर्मियां तेज होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। अगर बात बीजेपी की करें तो वह बिहार में लोकसभा चुनाव प्रसार का जल्द ही शंखनाद करने वाली है। वहीं नीतीश कुमार भी अपने सिपेहसालारों के साथ चुनाव को लेकर मंथन में जुटेंगे। इसके तहत जनता को लुभाने के लिए विभिन्न घोषणाएं भी प्रदेश सरकार की ओर से की जा सकती हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में अपनी रैली के दौरान प्रदेश वासियों को कई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं।
अगले हफ्ते बीजेपी के दिग्गज आ सकते हैं बिहार
राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी की आलाकमान जल्द ही बिहार में चुनाव प्रचार की शुरूआत करेगी। इसके लिए बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता अगले सप्ताह ही बिहार दौरे पर आ सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 30 जनवरी को बिहार के कटिहार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी का भी दौरा प्रस्तावित
इसी के साथ चार फरवरी को बिहार के बेतिया में सुगौली से पीएम मोदी बिहार में चुनावी अभियान का आगाज कर सकते हैं। उनका यह दौरा प्रस्तावित है। चर्चा है कि इस दौरान पीएम मोदी बिहार वासियों को अरबों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। वैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी धर्म के नाम पर भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन के बाद प्रदेश की सत्ता गवां चुकी बीजेपी लोकसभा चुनावों में अपनी जमीन कितनी मजबूत कर पाती है।
इस बार बीजेपी की कठिन होगी राह!
ये मामला इसलिए और दिलचस्प हो जाता है क्योंकि इस बार बीजेपी प्रदेश में बिना जेडीयू के ही चुनाव लड़ेगी। बात अगर उसकी सहयोगी पार्टी एलजेपी(राम विलास), आरएलजेडी की करें तो लोकसभा चुनावों में कुछ सीटों के अलावा उनकी शाख पूरे प्रदेश में इतनी मजबूत नजर नहीं आती।
नीतीश ने भी बुलाई मंत्री परिषद की बैठक
वहीं नीतीश कुमार ने भी 25 जनवरी को मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मीटिंग में कई मुद्दों पर मोहर लगाई जा सकती है। इसमें आगामी चुनावों और जनता को लुभाने का खासा ख्याल रखा जा सकता है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाला जुलूस, उपद्रवियों ने किया पथराव
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar