Lok Sabha Election 2024: जमकर हो रहा प्रचार-प्रसार, बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भरी चुनावी हुंकार

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हरिद्वार लोकसभा की सभी विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति भी बना रहे हैं।

आज हरिद्वार विधानसभा में त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को देखकर त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्साहित नजर आए, वही हरीश रावत द्वारा दिए गए बयान पर कन्नी काटा नजर आए और उधम सिंह नगर में नानकमत्ता में कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर दुख जताया।

हरिद्वार बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हरिद्वार लोकसभा में मुझे कार्यकर्ताओं का बहुत सपोर्ट कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है और चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। वही हरीश रावत द्वारा बीजेपी को लेकर बयान दिया गया था उनके द्वारा कहा गया था की बीजेपी कई सुपारी किलर चुनावी मैदान में उतर रहे है जिससे कांग्रेस का वोट काटा जा सके, इसको लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत कन्नी काटते नजर आए और कहा की हरीश रावत किसके लिए कह रहे हैं मेरी जानकारी में नहीं है वो किसके लिए कह रहे हैं उनसे ही पूछा जाना चाहिए।

उधम सिंह नगर में नानकमत्ता में कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की यह बहुत ही दुखद घटना है किसी धर्म स्थान में घुसकर हमलावरों द्वारा जिस तरह से हत्या की गई यह सभी के लिए कष्टकारी है मुझे विश्वास है पुलिस जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर देगी।

यह भी पढ़ें: Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गूंजी किलकारी, तीसरी बार बने पिता, डॉ. गुरप्रीत कौर ने दिया बच्ची को जन्म

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप