CAA पर बोले ललन सिंह, बिना आधार हल्ला करना है तो करते रहिए

Lalan Singh on CAA
Lalan Singh on CAA: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने CAA पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा इसको लेकर निराधार हल्ला मचाया जा रहा है. इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है। वहीं उन्होंने चिराग पासवान की नाराजगी पर कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उनसे बात कर रहा है।
‘कानून बना, लागू हुआ, इसमें कोई बड़ी बात नहीं’
ललन सिंह ने कहा कि CAA के विरोध करने का कोई आधार चाहिए। कानून बना, पार्लियामेंट से पास हुआ, महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हुए। कानून अगर बना तो लागू हुआ, इसमें कोई बड़ी बात नहीं। अगर पाकिस्तान में, बांग्लादेश में, या अफगानिस्तान में कोई अल्पसंख्यक जो हिंदू समाज के लोग, जैन समाज के लोग, सिख समाज के लोग अगर रह रहे हैं तो वहां अल्पसंख्यक हैं उनके प्रति अगर न्याय के लिए कोई कानून बना तो इसमें कौन सा हल्ला करने का आधार है।
‘मंत्रिमंडल विस्तार मेरा अधिकार नहीं’
उन्होंने कहा, इस देश के जो नागरिक उन पर यह लागू नहीं होता। कोई आधार नहीं है, बिना आधार के हल्ला करना है, तो हल्ला करते रहिए। मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा यह मेरा अधिकार नहीं है। ओवैसी की पार्टी द्वारा उम्मीदवार खड़े करने पर सांसद ललन सिंह ने कहा वह उनकी पार्टी है। वह अपने उम्मीदवार खड़ा करते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार में विकास की दोगुनी रफ्तार, अर्थव्यवस्था 10.64 फीसदी की वृद्धि दर से बढ़ रही- उमेश कुशवाहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।