Biharक्राइमराज्य

Nawada: वार्ड पार्षद के भाई पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

Knife attack in Nawada: नवादा में चाकू बाजी की एक घटना सामने आई है। यहां गोंदापुर मोहल्ले में ये वारदात हुई है। मामला आपसी कहासुनी का बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद

नवादा नगर थाना के गोंदापुर मोहल्ले में चाकू चाकूबाजी में वार्ड पार्षद के भाई को गर्दन पर चाकू से मार दिया गया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद पवन पंडित के भाई मदन पंडित अपने घर से बाजार जाने के लिए निकला। घर के पास कामेश्वर चौधरी के बेटे सोनू से कहासुनी हो गई। इस पर सोनू और मोनू ने मदन पंडित के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

वार्ड पार्षद बोले.. हमारे परिवार के तीन लोग घायल

वहीं पवन पंडित ने बताया की हमारे परिवार में तीन लोग घायल हो गए। पवन पंडित, मदन पंडित और मदन पंडित की पत्नी घायल हो गई हैं। बताते चले की गोंदापुर मोहल्ले में अक्सर लड़ाई झगड़े की ख़बरें आती हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्टः अनिल, संवाददाता, नवादा, बिहार

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलनः भारत बंद पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले… हमने आग्रह किया पर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button