Biharराज्य

बिहारः शिक्षकों की सैलरी पर बोले केके पाठक, आप समय से विद्यालय आइए…

KK Pathak to Teachers: बिहार में बीपीएसी द्वारा शिक्षकों की बहाली की गई. इसमें एक लाख से अधिक शिक्षक नियुक्त किए गए। नव नियुक्त शिक्षकों की सैलरी को लेकर पब्लिक डोमेन में कई तरह की चर्चाएं होती रहती हैं. अब इस मामले में केके पाठक ने अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने शिक्षकों से कहा आप समय से स्कूल जाइए, पढ़ाइए… आपको सैलरी भी समय से मिलेगी।

KK Pathak to Teachers: बोले, पब्लिक डोमेन कई अफवाह

केके पाठक ने कहा कि पब्लिक डोमेन में कई तरह की अफवाहें हैं. कहा जाता है कि सरकार ने एक लाख शिक्षकों की भर्ती की लेकिन उन्हें देने के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए कहा, ऐसा कुछ नहीं है सात दिसंबर तक सैलरी दे दी जाएगी. आगे भी सैलरी समय से दी जाएगी.

KK Pathak to Teachers: ‘सरकार के पास पैसों की कमी नहीं’

केके पाठक ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उन्हें समय से सैलरी मिलेगी. उन्होंने कहा आपको समय से सैलरी देना मेरी जिम्मेदारी है. सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा मैं आपको समय से सैलरी भेजूंगा, आप समय से विद्यालय जाइए और अच्छे से पढ़ाइए. वह बोले, जिस तरह से मेरी सैलरी समय से मिलती है वैसे ही आपकी भी मिलेगी.

शिक्षा स्तर सुधारने के लिए लगातार एक्शन में

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, केके पाठक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने में जुटे रहते हैं. आए दिन उनके किसी न किसी विद्यालय का दौरा करने और वहां की व्यवस्थाओं को जांचने की ख़बरें सामने आती रहती हैं. इस दौरान पर पठन-पाठन के संबंध में कई दिशा निर्देश लेते नजर आते हैं. वहीं लापरवाही पर सख्त एक्शन लेने से भी गुरेज नहीं करते. पूर्व में केके पाठक द्वारा विद्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के नाम काटने की कार्रवाई भी की गई थी.

ये भी पढ़ें: बिहारः वैशाली में पति पर गर्भवती पत्नी की हत्या का आरोप, ये बताई वजह…

Related Articles

Back to top button