Advertisement

Bihar: संजय झा होंगे जेडीयू के राज्यसभा उम्मीदवार, बजट पर ये बोले उमेश कुशवाहा…

JDU News

JDU News

Share
Advertisement

JDU News: बिहार की राजनीतिक से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी आफाक अहमद खान ने बताया कि पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा राज्यसभा उम्मीदवार रहेंगे। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट को सर्वांगीण विकास वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बिहार के विकास की नई परिभाषा गढ़ेगा।

Advertisement

‘बजट, समावेशी विकास में मील का पत्थर’

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा नीतीश सरकार द्वारा पारित बजट 2024-25 आने वाले दिनों में प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट समाज के हर वर्ग के कल्याण, गरीबों के उत्थान और भावी पीढ़ियों की भविष्य निर्माण के संकल्प को गति प्रदान करने वाला बजट है।

‘आईटी सेक्टर में होगा रोजगार सृजन’

उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिए राज्य सरकार सब्सिडी देगी। यह एक सकारात्मक कदम है। बिहार में आईटी कंपनियों को निवेश के लिए बिहार आईटी पॉलिसी लागू की जाएगी। इसका उद्देश्य आईटी सेक्टर में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजन करना है।

‘पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर’

साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर इलेक्ट्रॉनिक वाहन नीति भी बनाई जाएगी। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 700 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए चतुर्थ कृषि रोडमैप के तहत राज्य सरकार ने वर्ष 2028 तक कृषि के क्षेत्र में 1.2 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: लालू यादव मुर्दाबाद का नारा लगाया तो राबड़ी देवी को गुस्सा आया, बोलीं…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *