Bihar: जब मर्जी होगी तब जाएंगे अयोध्या- मदन सहनी

JDU Leaders to BJP
JDU Leaders to BJP: बृहस्पतिवार को जेडीयू मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। इसमें बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी एवं परिवहन मंत्री शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमलोगों के शिकायतें सुनीं। इसके बाद शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को सनातनी और राम भक्त का प्रमाण पत्र देने का अधिकार स्मृति ईरानी के पास नहीं है।
‘हमारी पार्टी नहीं लगाती भारतीय सेना का अपमान’
मदन सहनी ने कहा कि हमें जब इच्छा होगी तब अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने जाएंगे। किसी के कहने पर किसी खास तारीख को ही हम क्यों जाएं? पत्रकारों द्वारा पूछे गए आरजेडी कोटे के मंत्री आलोक मेहता के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मदन सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी भारतीय सेना पर कभी भी प्रश्न चिह्न नहीं लगती है। भारत की महान सेना सीमा की सुरक्षा के लिए तत्पर है। जिन लोगों ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी कहा है उनसे उनकी बातों का आधार या स्रोत पूछना चाहिए।
‘जल्द करेंगे सीट शेयरिंग का काम पूरा’
बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता जल्दी ही मिल-बैठकर सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लेंगे। शीला मंडल ने कहा कि हम सीताराम कहने वाले लोग हैं। मिथिला माता सीता की जन्म भूमि रही है। भगवान राम और माता सीता में हमारी अटूट आस्था है। धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में किसे जाना चाहिए और किस नहीं जाना चाहिए इस पर राजनीतिक टीका-टिप्पणी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हम वसुधैव कुटुम्बकम् में विश्वास रखते हैं। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: योजनाओं का सार समेटे है जन सूचना विभाग का कैलेंडर, सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar