Bihar Crime: भू-माफिया की ‘जादूगरी’, रातों रात गायब कर दिया तालाब

Illegal possession on pond
Illegal possession on pond: दरभंगा में एक भू-माफिया ने रातों रात तालाब में मिट्टी भरकर उसे समतल मैदान बना दिया। चुरी छुपे किया गया यह काम जमीन पर अवैध कब्जे के इरादे से हुआ। इतना ही नहीं जमीन समतल कराने के बाद वहां आनन-फानन में एक झोपड़ी भी बना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं भूमाफिया फरार है।
Illegal possession on pond: कब्जा जमाने की नीयत से झोंपड़ी भी बनाई
घटना दरभंगा के विश्विद्यालय थाना इलाके के वार्ड नंबर चार स्थित नीम पोखर इलाके की है। यहां भूमाफिया ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक तालाब को मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया। अपना कब्जा जमाने के लिए वहाँ एक झोंपड़ी भी बना दी। मामले की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने सदर SDPO को दी।
जमीन की बढ़ती कीमत देखते हुए किया अवैध कब्जा
पुलिस बल के साथ SDPO अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तबतक भूमाफिया मौके से फरार हो गए। SDPO अमित कुमार ने मुहल्ले के लोगों से पूछताछ की। इसमें यह बात सामने आई कि यह तालाब सरकारी है। और इसकी बंदोबस्ती भी होती रहा है। दरभंगा में बढ़ती जमीन की कीमत को देखते भू-माफिया की नजर इस तालाब पर पड़ी और उसने इस पर अवैध कब्जे की नीयत से काम कराना शुरू कर दिया।
पहले भी कर चुका है अवैध कब्जे का प्रयास
स्थानीय लोगों की मानें तो ऐसा नहीं कि यह काम एक दिन में हो गया। जैसे ही तालाब में मिट्टी भराई का काम अवैध रूप से भू-माफिया ने शुरू किया था तब लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी। मौके पर तब पुलिस बल के साथ अंचल के अधिकारी भी पहुंचे थे और मिट्टी भराई को रोक कुछ सामान को भी जब्त किया था। लेकिन महज एक सप्ताह के अंदर फिर भू-माफिया ने लगातार रात के अंधेरे में मिट्टी भर तालाब को समतल जमीन बना दिया। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि इस तालाब में मछली पालन से लेकर पानीफ़ल तक की खेती की जाती थी।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: बीपीआरओ एवं प्रखंड प्रमुख के बीच मारपीट, एक दूसरे पर लगाए आरोप
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar