DLF लैंड डील में हरियाणा सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा को दी क्लीन चिट

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा को DLF लैंड डील मामले में क्लीन चिट दे दी है। ये मामला देश में एक वक्त काफी विवादों में रहा था। सरकार ने हाई कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि लैंड डील में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं थी।
गुरुग्राम पुलिस ने वाड्रा, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ जमीन के सौदे में केस दर्ज किया था। बीजेपी ने 2014 के चुनावों में वाड्रा की इस डील को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था।
ये भी पढ़ें: मनीष कश्यप पर NSA क्यों लगाया? ऐसा प्रतिशोध क्यों: सुप्रीम कोर्ट