Advertisement

CM नीतीश ने दी 13934.89 करोड़ की सौगात, सौर ऊर्जा के प्रयोग पर जोर

Gift to Bihar By Nitish

Gift to Bihar By Nitish

Share
Advertisement

Gift to Bihar By Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार ऊर्जा क्षेत्र में 13934.89 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड एवं अनुषंगी कम्पनियों के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर ऊर्जा प्रक्षेत्र में यह कार्य किए गए। ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के सीएमडी संजीव हंस ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

Advertisement

Gift to Bihar By Nitish:  प्रदर्शित की गई विकास कार्यों पर आधारित लघु फिल्म

कार्यक्रम में ऊर्जा प्रक्षेत्र की उपलब्धियों योजनाओं एवं विकास कार्यों पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पुनः मुझे ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने का मौका मिला है। ऊर्जा प्रक्षेत्र की कई योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया गया है। इसके लिए मैं ऊर्जा योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव सहित यहां उपस्थित सभी लोगों को बधाई देता हूं।

…तब होती थी 700 मेगावाट बिजली आपूर्ति, अब 7000 मेगावाट से ज्यादा

उन्होंने कहा कि जब हमें बिहार में काम करने का मौका मिला तो उस समय मात्र 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी। पटना में लगभग 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति हुआ करती थी। अब बिहार में 7000 मेगावाट से भी ज्यादा बिजली की आपूर्ति हो रही है। गांव हो या शहर हर जगह बिजली की निर्बाध रुप से सप्लाई हो रही है। राज्य सरकार ऊंची कीमत पर बिजली खरीद कर कम पैसे में लोगों को बिजली मुहैया करा रही हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर जगह प्री-पेड मीटर लगाने का काम चल रहा है। मेरी इच्छा है कि प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य वर्ष 2024 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सब जगह पूर्ण करा दें।

Gift to Bihar By Nitish:  ‘अधिक से अधिक लोग करें सोलर ऊर्जा का उपयोग’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि फीडर से किसानों को काफी कम दर पर बिजली मुहैया कराने की दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है। बिहार में सभी जगह सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है। इस काम में तेजी लाकर, इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग सौर ऊर्जा का उपयोग करें। हमलोग सभी सरकारी भवनों में इसका काम करा रहे हैं।

Gift to Bihar By Nitish:  बोले, नहीं होती हम लोगों के विकास कार्यों की चर्चा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा यदि 50 हज़ार नियुक्ति पत्र वितरण भी किया जाता है तो समाचार पत्रों में बड़ी-बड़ी सुर्खियां बन जाती हैं जबकि हमलोगों के विकास कार्यों की चर्चा बहुत कम की जाती है। कल 2 नवंबर को हमलोग राज्य सरकार द्वारा 1 लाख 20 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करने जा रहे हैं।

Gift to Bihar By Nitish:  ‘करते रहेंगे बिहार के विकास के लिए काम’

हमारे विकास कार्यों को मीडिया में कम जगह मिलती है, इसकी हमें कोई चिन्ता भी नहीं है। हम लोगों की भलाई और बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे। हम पत्रकारों के हितैषी हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, जब आप सभी को वर्तमान केंद्र सरकार से मुक्ति मिल जाएगी तो आप सब वास्तविक बातों को लोगों के सामने रख सकेंगे।

Gift to Bihar By Nitish:  ‘केंद्र कर रहा मीडिया के साथ अन्याय’

कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि हम आपलोगों से नाराज नहीं हैं। आप लोगों के साथ केंद्र  द्वारा जो अन्याय हो रहा है, उससे हम खुश नहीं हैं। हम तो आपलोगों के पक्षधर हैं। हम तो बराबर कहते हैं कि जब आपलोगों को उनलोगों से मुक्ति मिल जाएगी तो फिर आप लोगों को अपना अधिकार मिल जाएगा। हम कभी आपके खिलाफ नहीं हैं। हम हमेशा आपलोगों के हित में बोलते हैं।

‘बिहार में हो रहे अच्छे कार्य इसलिए विपक्ष कर रहा दुष्प्रचार’

भाजपा कह रही है कि बीपीएससी में पैसा लेकर शिक्षकों को नौकरी दी गई हैं, पत्रकारों के इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग जानते हैं कि आजतक कितना बढ़िया से यहां काम हुआ है। जब वे लोग साथ में थे तो कभी इस तरह की बात नहीं बोलते थे, अब उटपटांग बातें करते हैं। उनलोगों को ऊपर से कहा जाता है कि यहां बहुत बढ़िया काम हो रहा है इसलिए खिलाफत करो, दुष्प्रचार करो। बिहार में बहुत अच्छा काम हो रहा हैं। बिहार में बहुत अच्छे ढंग से बहाली होती है। सबकुछ यहां पर निष्पक्ष तरीके से होता है। इस बार हमने ही बीपीएससी से सबकुछ करवाया है। इतने बड़े पैमाने पर नियुक्तियां हो रही हैं।

विभिन्न विभागीय मंत्री रहे उपस्थित

कार्यक्रम को ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के सीएमडी संजीव हंस ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आदित्य कुमार सहित ऊर्जा विभाग के अन्य अभियंतागण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों से सांसद / विधायक/ विधानपार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, ऊर्जा विभाग के अभियंतागण, पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण जुड़े थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ बिहार

ये भी पढ़ें: करोड़ों देशप्रेमियों की चाहत, नीतीश बनें प्रधानमंत्री- जमा खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *