Bihar: रेलवे की हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा युवक, बमुश्किल नीचे उतारा गया

Forbesganj News

Forbesganj News

Share

Forbesganj News: अररिया के फारबिसगंज के सिमराहा में एक युवक रेलवे की हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया. युवक को देख आसपास हल्ला मच गया. युवक की ये गलती उसकी जान भी ले सकती थी। लोग डर के मारे दूर से ही उसे पोल से उतरने को कह रहे थे लेकिन युवक पोल से उतरने को तैयार नहीं था. बताया गया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था.

एनएफ रेलवे के कटिहार जोगबनी रेलखंड के सिमराहा रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर आगे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक 25 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार वाले पोल पर चढ़ गया। कभी भी वह हाई वोल्टेज वाली बिजली के तार के चपेट में आ सकता था। 

मामले की सूचना रेलवे को दी गई. इस पर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह की सक्रियता के कारण कंट्रोल रूम से रेलखंड की लाइन में विद्युत प्रवाह रोका गया. इसके बाद बड़ी मशक्कत से युवक को समझा बुझाकर पोल से उतारा गया. युवक के नीचे उतरने पर लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों को डर था कि कहीं युवक की जान न चली जाए.

रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: नशे में धुत युवक ने अपने ही हाथों उजाड़ा अपना परिवार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप