क्या होने वाला है…?, नोटिस लेकर राबड़ी आवास पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी

ED Notice
ED Notice: लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय जांच ऐजेंसी उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक घटनाक्रम में प्रवर्त्तन निदेशालय के अधिकारी राबड़ी आवास पहुंचे. उन्होंने लालू परिवार को नोटिस दिया है. जानकारी के अनुसार उन्होंने पीले लिफाफे में एक नोटिस रिसीव कराया है.
लैंड फॉर जॉब घोटाले का मामला तो नहीं?
आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित कई अन्य के नाम आरोप पत्र में दायर किए जा चुके हैं. इसलिए अब नए नोटिस को बेहद खास माना जा रहा है.
लालू परिवार के सदस्यों को बनाया गया है आरोपी
आखिर नोटिस क्यों आया है इस बात की अभी पूरी जानकारी नहीं हो सकी है. आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आरोपी बनाया गया है।
इन्हें मिल चुकी है जमानत
4 अक्टूबर को अदालत ने नौकरी के लिए कथित भूमि घोटाला मामले में नई चार्जशीट के संबंध में लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव राबड़ी देवी और अन्य को जमानत दे दी थी। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूछताछ हो चुकी है। अब इस नोटिस को इसी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने पहले कही थी ये बात
हालांकि तेजस्वी यादव ने एक बयान में कहा था कि चूंकि अब मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और रासज्थान में चुनाव हो चुके हैं और आगामी समय में बिहार में चुनाव होंगे ऐसे में केंद्रीय जांच ऐजेंसी बिहार का रुख कर सकती हैं। उन्होंने इसे बीजेपी का षडयंत्र बताया था। अब देखना है कि आखिर इस नोटिस पर लालू परिवार का क्या रिएक्शन होता है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: अचानक बुलाई बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक, क्या हैं राजनीतिक मायने?
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar