
Double Murder in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले में बैखौफ बदमाशों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने एक दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया गया कि दुकान के उद्घाटन की तैयारियां चल रहीं थीं। इसी दौरान बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना जिले के सरैया अनुमंडल में पारू थाना क्षेत्र के मोगरहिया चौक की बताई जा रही है।
मंगलवार देर रात की घटना
मंगलवार की देर रात सरैया अनुमंडल के पारु थाना क्षेत्र के मोगरहिया चौक पर दो बदमाशों ने मिठाई दुकान के उद्घाटन की तैयारी कर रहे दो लोगों को गोली मार दी है। दोनों व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों की पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताते चलें की पारू थाना क्षेत्र के मोगरहिया पंचायत निवासी अनिल कुमार यादव के पुत्र विराट कुमार द्वारा मोगरहिया चौक पर न्यू ओम स्वीट्स नामक मिठाई की दुकान खोली गई थी।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप
इस दुकान का बुधवार को उद्घाटन होना था। दुकान पर मंगलवार देर रात विराट कुमार और अन्य लोगों के साथ तैयारी की जा रही थी। इस दौरान विराट कुमार के पिता अनिल कुमार यादव अपने गाड़ी में बैठे थे। तभी दो अपराधी वहां पहुंचे और विराट कुमार को गोली मार दी। गोली लगने के बाद जब विराट ने शोर मचाया तब उसके पिता अनिल कुमार यादव अपनी गाड़ी से बाहर निकले। बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम
आनन फानन में घायल पिता-पुत्र को इलाज़ के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार तत्काल दल बल के साथ मौक़े वारदात पर पहुंच कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।
बदले की नीयत से की वारदात!
सूत्रों की मानें तो बीते दिनों गोलीकांड के आरोपी की बहन घर से फरार हो गई थी। जिस घटना में विराट कुमार की बाइक इस्तेमाल की गई थी। इसके बाद आरोपियों को लग रहा था कि उनकी बहन को भगाने में विराट कुमार का भी हाथ है। जिसके बाद आरोपी लगातार बदला लेने का मन बना चुके थे। देर रात इस पूरे घटनाक्रम को दो आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया है.
रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: देश की तरफ आंख उठाकर देखने वाले को मिलेगा माकूल जवाब- नंद किशोर यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”