
Dog Bite Case
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्ते के काटने के कारण एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। अब इस मामले में प्रेदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। रविवार को जिस जगह बच्चे को काटने (Dog Bite Case) की घटना घटित हुई। ठीक उसी जगह पूर्व सीएम ने दौरा किया।
कई करोड़पति रहते हैं
आपको बता दें कि इस दौरान पूर्व सीएम मृतक के परिजनों से भी मिली। वहीं परिजनों से मुलाकात के बाद उनके द्वारा बार-बार माफी मांगी गई। उमा भारती ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना के समय में कुछ लोगों के कुत्ते हवाई जहाज से भेजे गए थे, आज जिंदा बच्चे को कुत्ते ने खा लिया. उमा भारती ने कहा कि बच्चे की मौत का हत्यारा कंस्ट्रक्शन साइट का मैनेजमेंट ही है।
यह भी पढ़े:Viral Video: कार्डबोर्ड की मदद से तैयार की कंप्यूटर गेम, इस बच्चे के टैलेंट को देख हर कोई हैरान!
कुछ हजार भी नहीं किए गए खर्च
मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर बच्चे को काटा गया उस जगह पर कंस्ट्रक्शन का कार्य जारी था। जिस पर सवाल ख़े करते हुए पूर्व सीएम बोलीं कि यहां आसपास करोड़पति लोग रहते हैं। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर किसी ने भी कुछ रुपये खर्च नहीं किए जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई।
यह भी पढ़े: Punjab News: मान सरकार की बड़ी पहल, सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन कर बना देश का नंबर 1 राज्य
आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ उठाई आवाज
इस मामले में अब उमा भारती द्वारा आवारा कुत्तों के खिलाफ मोर्चा खोला गया। उन्होनें साफ तौर पर कहा कि हम इस मुद्दे को आगे तक लेकर जाएंगे. जिन कुत्तों ने बच्चों को काटा है वे तानों कुत्ते अभी तक यहीं पर मौजूद हैं. यह एक आपराधिक लापरवाही है. इस मामले को हम बहुत आगे तक ले जाएंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
You May Also Like