दरभंगाः जेडीयू जिलाध्यक्ष के खिलाफ पार्टी में ही विरोध के स्वर

बैठक करते जेडीयू कार्यकर्ता।
Dispute in Darbhanga JDU: दरभंगा में जेडीयू की जिला कमेटी में विद्रोह के स्वर बुलंद हो रहे हैं। वहां जिलाध्यक्ष को हटाए जाने की मांग की जा रही है। इस सिलसिले में एजाज अख्तर खां उर्फ रूमी के आह्वान पर जनता दल यूनाइटेड के पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ता समेत नई कमिटी के पदाधिकारी ने एक बैठक में हिस्सा लिया। इसमें दरभंगा जनता दल यूनाइटेड के वर्तमान जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल के विरुद्ध प्रस्ताव रखा और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ।
Dispute in Darbhanga JDU: राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलेगा पार्टी का एक खेमा
इस प्रस्ताव में दरभंगा जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष को हटाए जाने की बात कही गई। तय किया गया कि इसको लेकर बैठक में उपस्थित सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलेगा। जिला अध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग करेंगे और जब तक जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल बर्खास्त नहीं होते तब तक पटना में ही अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठेंगे।
Dispute in Darbhanga JDU: परिवारवाद फैलाने का आरोप
जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल पार्टी में परिवारवाद फैला रहे हैं। कमेटी के उपाध्यक्ष खुद बने और अपनी पत्नी रेखा कुमारी को सदस्य बनाया और कुछ दिनों तक तो वह यह भी नहीं बता रहे थे की रेखा कुमारी उनकी पत्नी हैं। बाद में जब यह मीडिया में आया उसके बाद गोपाल मंडल ने इस बात को स्वीकारा।
Dispute in Darbhanga JDU: कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने का आरोप
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब से वर्तमान जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल अध्यक्ष बने हैं तब से पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करते हैं। साथ ही साथ यदि वह किसी क्षेत्र में जाते हैं तो किसी भी पदाधिकारी को सूचित नहीं करते हैं। जो उनके चहेते होते हैं उनको सूचना दी जाती है। पार्टी के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं को मान सम्मान नहीं मिल रहा है।
रिपोर्टः एमएचखान, संवाददाता, दरभंगा, बिहार
ये भी पढ़ें: चुनाव आते ही विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने लगते नीतीश-सुशील मोदी