Biharराज्य

Bihar News: गोपालगंज के महायज्ञ में आएंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Dhirendra Krishna Shashtri news:  गोपालगंज में आयोजित अति रुद्र महायज्ञ के दौरान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होने जा रहा है. इसको लेकर यज्ञ कमेटी ने बाकायदा नोटिस जारी किया है. बता दें कि गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर मठ पर हथुआ राजघराने के नेतृत्व में अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है.

21 फरवरी को दरबार भी लगेगा

10 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ का आज दूसरा दिन है. जिसमें देश के कोने-कोने से प्रख़्यात आचार्य शामिल होने के लिए गोपालगंज आ रहे हैं. इस कड़ी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री 21 फरवरी को गोपालगंज के भोरे आ रहे हैं. वह एक दिन के लिए राम कथा करेंगे और 21 फरवरी को बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार भी लगेगा।

सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त

रिपोर्ट के मुताबिक गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को लेकर कई पुलिस कंपनियों को तैनात किया गया है. 64 मजिस्ट्रेट 600 पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं. वही यज्ञ कमेटी द्वारा एक भव्य पंडाल भी बनाया गया है। बाबा बागेश्वर के गोपालगंज में होने वाले कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा आयोजक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भी न्योता देंगे।

रामदेव और रविशंकर भी आएंगे

हिंदी खबर की टीम ने यज्ञ में शामिल लोगों से खास बातचीत की है. जिसमें गोपालगंज सदर विधायिका कुसुम देवी के पुत्र अनिकेत सिंह, यूपी के वाराणसी से भाजपा विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह और राजघराने के परिजन सहित यज्ञ में शामिल आचार्य से भी बात की। इनके द्वारा बताया गया की बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम निर्धारित है. साथ ही 18 फरवरी को रामदेव, रविशंकर और 19 फरवरी को अनिरुद्धाचार्य जी वृन्दावन से इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं.

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

यह भी पढ़ें: Nawada: वार्ड पार्षद के भाई पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button