Advertisement

धर्मांतरण के धंधेबाज की ठाणे कोर्ट में पेशी आज, यूपी पुलिस मांगेगी रिमांड

Share
Advertisement

गेमिंग के जरिए युवाओं को धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज गाजियाबाद पुलिस बद्दो का रिमांड लेगी। आपको बता दें कि उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां गाजियाबाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेगी।

Advertisement

पुलिस ने धर दबोचा

बद्दो को कल यानी रविवार (11 जून) को महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने रायगढ़ जिले के अलीबाग में लॉज से गिरफ्तार किया था। ठाणे पुलिस ने बताया कि शाहनवाज पर गाजियाबाद के कवि नगर पुलिस स्टेशन में धर्मांतरण कानून के तहत केस दर्ज है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रिश्तेदारों से पूछताछ और उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की छानबीन से पता चला कि आरोपी मुंबई के वर्ली में छिपा है। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही बद्दो अलीबाग भाग गया। तब ठाणे पुलिस अलीबाग पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से रातभर तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के रहने वाले नाबालिक बच्चे को बहला-फुसलाकर मुंबई में रहने वाले शाहनवाज मकसूद द्वारा धर्म परिवर्तन कराया गया। नाबालिग बच्चा 2 साल पहले ऑनलाइन कंप्यूटर गेम का सामान खरीदते हुए बद्दो के संपर्क में आया था, जिसने नाबालिग का ऑनलाइन धर्म परिवर्तन करा दिया। धर्म परिवर्तन करा लिए जाने के शक के बाद परिजनों को शक होने पर पिता द्वारा पीछा किए जाने पर युवक गाजियाबाद की सेक्टर 23 मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते हुए देखा गया।

धर्म परिवर्तन करा लिए जाने के शक के बाद परिजनों को शक होने पर पिता द्वारा पीछा किए जाने पर युवक गाजियाबाद की सेक्टर 23 मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते हुए देखा गया। परिजनों द्वारा पूछने पर कहा यदि आप घर से निकाल देंगे तो मस्जिद में रख लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *