Bihar: तीनटंगा पहुंचे सीएम नीतीश बोले… हमने जंगलराज को मिटा दिया

CM Nitish in Bhagalpur
CM Nitish in Bhagalpur: भागलपुर के जिला नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तीनटंगा स्थित विनोबा भावे हाई स्कूल में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। नीतीश कुमार को सुनने के लिए आसपास के हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। सीएम नीतीश कुमार हेलीपैड से सीधे मंच पर पहुंचे। वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय विधायक, लोकसभा प्रत्याशी एवं अन्य एनडीए नेताओं ने माला पहनकर स्वागत किया.
उसके बाद नीतीश कुमार ने मंच से भाषण दिया और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान सीएम ने राजद पर भी हमला बोला। उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए हम लोगों ने कितना काम किया. देर शाम होते ही लोग 2005 से पहले घर से नहीं निकलते थे. जब से हमने सरकार बनाई जंगल राज को मिटा दिया. इस दौरान तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि नौकरी हमने दी हैं।
जनसभा संबोधित देखने पहुंचे लोगों ने कहा इलाके में विकास की जरूरत है। तिनटंगा इलाका बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है। यहां पर कोई उपाय किया जाए. स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम नहीं लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश के पक्ष में ही वोट करेंगे।। इस दौरान मंच पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल, एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल जदयू नेता बोलो मंडल समेत एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता, नेता एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: Nalanda: मेला देखने के बहाने प्रेमिका से मिलने गया युवक, सड़क किनारे मिला शव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप