सीएम नीतीश कुमार ने शिवहर, देकुली धाम में किया विकास कार्यों का शिलान्यास

CM Laid the Foundation Stone

विकास कार्यों का जायजा लेते सीएम(बाएं), पूजा करते सीएम नीतीश कुमार(दाएं)।

Share

CM Laid the Foundation Stone: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर जिला समाहरणालय परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला अतिथि गृह में निर्मित होने वाले अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास किया। शिवहर नगर परिषद् में बस स्टैंड के निर्माण तथा सात निश्चय-2 के तहत स्मार्ट वाटर ड्रेनेज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

CM Laid the Foundation Stone: शिवहर बस स्टैंड का किया मुआयना

इस दौरान अधिकारियों ने शिवहर बस स्टैंड में उपलब्ध होने वाले जनसुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने शिवहर बस स्टैंड के परिसर का मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिवहर नगर परिषद् के चेयरमैन राजन नंदन सिंह के परिजनों द्वारा शिवहर बस स्टैंड के लिए जमीन दान की गई है, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने राजन नंदन सिंह को धन्यवाद दिया।

बाबा भुवनेश्वर नाथ की पूजा भी की

मुख्यमंत्री ने राजन नंदन सिंह के आग्रह पर उनके दादा कमलेश्वरी नंदन सिंह के नाम पर शिवहर बस स्टैंड का नामकरण करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात् देकुली धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बाबा भुवनेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की एवं राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

देकुली थाम में 11.29 करोड़ की लागत से होगा पर्यटकीय सुविधाओं का विकास

मुख्यमंत्री ने देकुली धाम में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने साइट प्लान के माध्यम से देकुली धाम में उपलब्ध कराई जाने वाली पर्यटकीय सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। देकुली धाम परिसर में स्थित तालाब का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाब का सौंदर्याकरण ठीक ढंग से कराएं।

विकास पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई

देकुली धाम में उपलब्ध कराई जाने वाली पर्यटकीय सुविधाओं के विकास पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। देकुली धाम प्रबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

मंदिर में होंगे चार द्वार

मंदिर की चारों दिशा में द्वार का प्रावधान किया गया है। मुख्य द्वार पश्चिम की तरफ से तालाब के समीप बनाया जाएगा। मंदिर परिसर के पूरे क्षेत्र में नए फ्लोर का निर्माण का प्रावधान है। मंदिर परिसर में ऊपरी तल पर डॉरमेटरी का प्रावधान किया गया है। मंदिर परिसर के विपरीत एन एच-104 के दूसरे तरफ पार्किंग के लिए चिह्नित स्थल पर पेवर ब्लॉक के साथ फ्लोर तथा चहारदीवारी का प्रावधान भी किया गया है।

देवेश चंद्र ठाकुर और विजय चौधरी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, विधायक चेतन आनंद, विधायक संजय कुमार गुप्ता, विधान पार्षद खालिद अनवर, विधान पार्षद रेखा कुमारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: शराबबंदी से प्रदेश के गरीबों को फायदा- सुनील कुमार, मंत्री

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar