चिराग पासवान बोले, एनडीए में ऑल इज वेल

Chirag paswan in Aurangabad

Chirag paswan in Aurangabad

Share

Chirag paswan in Aurangabad: एनडीए के घटक दलों का सीट बंटवारे को लेकर निर्णय साफ है। इस बात की पुष्टि जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से वर्तमान सांसद चिराग पासवान ने की है। उनका कहना है कि एनडीए ऑल इज वेल है।

Chirag paswan in Aurangabad: हाजीपुर से चाचा पशुपति कुमार पारस नहीं होंगे उम्मीदवार

औरंगाबाद में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने चुनावों को लेकर हाजीपुर की स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से चाचा पशुपति कुमार पारस उम्मीदवार नही होंगे।

Chirag paswan in Aurangabad: हाजीपुर सीट को लेकर हो चुकी है एनडीए में चर्चा

चिराग ने शनिवार को औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहा कि हाजीपुर को लेकर वह जो भी बातें कह रहे हैं, उन पर एनडीए में चर्चा हो चुकी है। यह बात भी लगभग तय हो चुकी है कि कौन सा दल किस सीट से चुनाव लड़ेगा। इसके बावजूद चाचा पशुपति कुमार पारस द्वारा मीडिया के माध्यम से हाजीपुर से ही चुनाव लड़ने की बात कहने के कोई मायने नहीं है।

किस दल को कितनी और कौन सी सीट मिलेगी, यह फाइनल

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीट की दावेदारी एनडीए के अंदर होनी चाहिए। एनडीए में इस पर चर्चा हो चुकी है। एक सीट पर एनडीए के दो घटक दल चुनाव नहीं लड़ सकते। किस दल को कितनी सीटें मिलनी हैं, कौन-कौन सी सीट मिलनी है, सब कुछ फाइनल है।

Chirag paswan in Aurangabad: इंडी गठबंधन भानुमति का कुनबा

एनडीए में सीट को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं। इसे लेकर कहीं कोई घमासान नहीं। कहीं कहीं चुनाव के पहले कुछ बातें होती हैं पर चुनाव आने तक सब कुछ ठीक हो जाता है। कहा कि चिंता करने की जरूरत विपक्षी दलों को है। इंडी गठबंधन भानुमति का कुनबा है। जो एक-एक कर बिखर जाएगा।

रिपोर्टः दीनानाथ माऔर, संवाददाता, औरंगाबाद बिहार

ये भी पढ़ें: कैमूर का वीरू: अपनी ‘बसंती’ के लिए हाईवोल्टेज विद्युत खंभे पर चढ़ा